अंधिगति से दौड रहे ट्रक ने दुपहिया को उडाया
जख्मी अवस्था में युवक आधे घंटे पडा रहा सडक पर

अमरावती/दि.17– राजापेठ थाना क्षेत्र के एमआईडीसी परिसर में तेज रफ्तार से दौड रहे ट्रक ने मोड पर दुपहिया सवार को उडा दिया. इस दुर्घटना में मोटर साईकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. हादसे के बाद घायल युवक आधे घंटे तक वहीं सडक पर पडा रहा. पश्चात नागरिकों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया. यह दुर्घटना रविवार को दोपहर में एमआईडीसी से कोंडेश्वर रोड पर पालेकर बेकरी फैक्टरी के सामने हुई. घायल युवक का नाम दत्तकृपा कालोनी निवासी मंगेश प्रदीप काजवे (35) है.
जानकारी के मुताबिक मंगेश काजवे एमआईडीसी परिसर में एक कंपनी में काम करता है. रविवार को दोपहर में वह कंपनी से बडनेरा जाने के लिए मोटर साईकिल पर रवाना हुआ. पालेकर बेकरी के सामने मोड पर दुपहिया वाहन से पहुंचने पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वहां से भाग गया. दोपहर का समय रहने से आवाजाही मार्ग से कम रहने के कारण जख्मी युवक घायल अवस्था में वहीं पडा रहा. मार्ग से गुजरनेवाले नागरिकों को युवक जख्मी अवस्था में पडा दिखाई दिया तब उसकी जेब से मोबाइल निकालकर उसकी शिनाख्त की गई. शुभम पवार नामक युवक के जरिए यह शिनाख्त की गई. पश्चात मंगेश के रिश्तेदार और परिचित लोग घटनास्थल पहुंचे और मंगेश को रुक्मिणीनगर परिसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. सिर पर गंभीर चोट लगने से उस पर आईसीयू में उपचार जारी है. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.