अमरावती

‘सच्चा मित्र वही होता है जो बिना कुछ बोले व्यथा को समझ सके’

सुश्री रामप्रियाश्री का कथन, भागवत भगवान की आरती, कथा को विराम

अमरावती / दि.२१ -सच्चा मित्र वहीं होता है, जो बिना कुछ बोले अपने दोस्त की व्यथा को समझ सके, यह कथन सुश्री रामप्रियाश्री ने किया. राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की समाप्ति हुई. करवा परिवार द्वारा कथा के सातवें दिन मंगलवार को रामाश्रयी सुश्री रामप्रियाश्री के मुखारविंद से भक्तों ने कथा का श्रवण कर सुदाम चरित्र, शुक्रदेव विदाई, परिक्षित मोक्ष एवं कथा विश्राम दिया गया. इस अवसर पर ‘भागवत भगवान की आरती, पापियों के पाप से है तार ती…’ आरती गाते हुए कथा को विराम दिया गया. कथा समाप्ति से पूर्व नारायण करवा, सविता करवा, प्रमोद करवा, कविता करवा, श्रीकांत करवा, सुषमा करवा का सोमाणी परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया. सभी ने कथा वक्ता रामाश्रयी सुश्री रामप्रियाश्री माई का शॉल, श्रीफल व भेटवस्तू देकर सत्कार किया. इस अवसर पर बाहरगांव से पधारे गिरीधर शर्मा, गोविंद बजाज, अशोक करवा, राधेश्याम पनपालिया, विभा मुंधडा ने माई का स्वागत व सत्कार किया. इस समय रामनारायण करवा, विनोद करवा, नारायण करवा, सरोज करवा, प्रमोद करवा, कविता करवा, गिरीश राठी, लीला राठी, निलेश चांडक, माध्ाुरी चांडक, ओमप्रकाश जाजू, कांता जाजू, नंदकिशोर जाजू, लिला जाजू, पुष्पा जाजू, जगदिश जाजू, नवलकिशोर करवा, श्रीकांत करवा, अंकिता करवा, सविता करवा, राणी करवा, ममता करवा, राजेंद्रप्रसाद सोमाणी, कंचन सोमानी, सुरेशचंद्र सोमानी, प्रमिला सोमानी, राधेश्याम सोमानी, विद्या सोमानी, गोविंद सोमानी, संध्या मालानी, पूजा करवा, अनूप करवा, ममता करवा, गायत्री डागा, किरण मुंधडा, रत्ना डागा, सुनीता करवा, पूजा करवा, नंदकिशोर इंदानी, मानकलाल मोहता, सुशीला, रंजना मोहता, मीरा मोहता, घनश्याम फाफट, माधवी करवा, उज्वला पनपालिया, सुनीता करवा, जया राठी, रूचिता करवा, रेखा करवा, किरण मुंधडा, सरला जाजू, किरण लाहोटी, ममता लाहोटी, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा.जगदिश कलंत्री, सुरेश साबू, मध्ाु करवा, संजयकुमार राठी, नितीन सारडा, विजयप्रकाश चांडक, राधेश्याम भुतडा समेत करवा व सोमानी परिवार की उपस्थिति रही.

Back to top button