अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक स्नेहसम्मेलन संपन्न

अमरावती/दि.19- स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में दो दिवसी वार्षिक स्नेह सम्मेलन बडे ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ. वार्षिक स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य के हाथों किया गया. सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त रुप से सहभाग लेकर अपने कला गुणों का प्रदर्शन किया. वार्षिक स्नेह सम्मेलन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सतीश कुलकर्णी, अध्यक्ष भारतीय विद्या मंदिर ने की. प्रमुख उपस्थिती के रुप में डॉ. आराधना वैद्य प्राचार्य भारतीय महाविद्यालय, सांस्कृतिक समिती समन्वयक प्रा. डॉ. सुमेध आहाटे, प्रा. डॉ. विक्रांत वानखडे, प्रा. डॉ. डी.एस. कुलकर्णी, प्रा. डॉ. अनिल खांडेकर, प्रा. डॉ.बी.एस. चिंचमलातपुरे, प्रा. डॉ. संगिता देशमुख, प्रा. पंडित काले सांस्कृतिक समिती सदस्य आदि उपस्थित थे. समारोह के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में सहभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया.

Back to top button