अमरावतीमहाराष्ट्र

संत गाडगे बाबा की जयंती पर अनोखा उपक्रम

घायल पशुओं को अन्नदान

* विडा व वसा संस्था का सराहनीय कार्य
अमरावती/दि.24– मानव व पशुओं की सेवा करना ही सच्चा सेवा कार्य है, इस तत्वपर वसा संस्था द्वारा घायल पशुओं पर उपचार कर उन्हें पनाह देने का काम विगत 12 वर्षों से कर रही है. तथा विजन इंटेग्रीटी डेवलपमेंट असोसिएशन (विडा) यह संस्था निराश्रित, निराशाग्रस्त व निशक्त बंधुओं की उन्नति के लिए विगत 9 वर्षों से समाजहित कार्य में अग्रसर है. दोनो स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने गाडगे बाबा की जयंती अवसर पर गाडगे बाबा की दशसूत्री का पालन कर वसा संस्था में उपचाररत कुल 88 पशुओ को पेटभर अन्नदान कराया तथा अनोखे तरीके से गाडगे बाबा की जयंती मनाई. इस समय विडा के अध्यक्ष प्रितेशकुमार वाघमारे, महासचिव शेख नुरूद्दीन, कोषाध्यक्ष अंकिता वाघमारे, कार्यकारिणी सदस्य सचिन शेरेकर, जया वाघमारे, कांचन सोलंके, गौरव सोलंके तथा वसा संस्था के डॉ.सुमित वैद्य, निखिल फुटाणे व टीम वसा के अन्य सदस्य उपस्थित थे. वसा संस्था के अध्यक्ष शुभम सायंके ने संत गाडगे बाबा की जयंती निमित्त पशुओं की सेवा का अवसर उपलब्ध कराने पर प्रितेशकुमार वाघमारे ने उनका आभार माना.

Related Articles

Back to top button