अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

77 वर्षो बाद सावन में अनूठा संयोग

पांच सोमवार, पूर्ण भी सोमवार को ही

अमरावती/दि.5- 77 वर्षो बाद सावन माह का महाराष्ट्र में अनूठा संयोग बना है. इस बार भी 1953 की तरह सावन में पांच सोमवार रहने के साथ इसका प्रारंभ और पूर्णाहुती सोमवार को ही होने की जानकारी पंचांग के अध्ययनकर्ता दे रहे हैं. श्रीकांत राहटगांवकर ने बताया कि 7 दशकों बाद यह योग आया है. 1953 में 10 अगस्त से 8 सितंबर तक सावन माह आया था. उस समय भी आरंभ और अंत सोमवार को ही हुआ था. इस बार पांच अगस्त से दो सितंबर तक सावन माह हैं. पांच सोमवार का दुर्लभ संयोग रहने और शंकरजी की पूजा, अर्चना विशेष फलदायी होने का दावा भी उन्होंने किया.

Related Articles

Back to top button