अमरावतीमहाराष्ट्र

बालाजी धाम में अनोखा होली उत्सव मनाया

महंगाई, भ्रष्टाचार व आतंकवाद खत्म होने पर आधारित होलिका दहन

* विभिन्न मांगों के फलक लगाकर जलायी होली
* शिवसेना के सुरेशचंद्र विटालकर का उपक्रम
मोर्शी/दि.15-बालाजी धाम (दिप कालोनी) स्थित बालाजी धाम मंदिर परिसर में होलिका माता की झांकी साकार कर नागरिकों व महिलाओं को आकर्षित कर विभिन्न मांगों के संदर्भ में राज्य सरकार से विनती की गयी तथा होली माता को नमन कर एक अनोखा होली उत्सव मनाया गया. बालाजी धाम के संस्थापक अध्यक्ष, शिवसेना उपजिला प्रमुख सुरेशचंद्र विटालकर ने इस उपक्रम अंतर्गत होली उत्सव मनाया. गोबर की चाकोलियां और गोबरियां तथा तुराटियां लगाकर होली तैयार की गयी. दिप कालोनी के महिला-पुरुषों ने लकडे को सजाकर उसे होली माता का रूप दिया. गोबर की चाकोलियां और गोबरियां तथा तुुराटियां लगाकर होली तैयार की गयी. दीप कालोनी के महिला-पुरुषों ने श्रध्दाभाव से होली माता की पूजा अर्चना कर शाम 7.30 बजे होलिका दहन किया गया.
हिंदू धर्मियों में होली त्यौहार का असाधारण महत्व है. होली के पावन पर्व पर हर वर्ष सुरेशचंद्र विटालकर यह मंहगाई भ्रष्टाचार व आतंकवाद खत्म होने पर आधारित होलिका दहन करते है. निम्नलिखित घोषवाक्यों के फलक लगाकर होलिका दहन किया. इसी श्रृंखला में इस वर्ष होली माता को नमन कर, किसानों की कर्जमाफी कब होगी, कपास-सोयाबीन को योग्य दाम कब देंगे, लाडली बहनों के 2100 रु. कब होंगे, गैस सिलेंडर के दाम कब घटेंगे, जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम कब स्थिर होंगे, मोर्शी शहर के लिये बायपास कब बनेगा, मोर्शी में संतरा प्रकल्प कब बनेगा, यहां के एसटी डिपो में नयी बसें कब आएगी? आदि घोषवाक्यों के फलक लगाकर होलिका दहन किया गया. इस वर्ष केंद्र व राज्य सरकार को सद्बुुध्दी देकर जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम करने का आवाहन किया गया. इस अनोखा होलिका दहन कार्यक्रम में सुरेशचंद्र विटालकर, मंगला विटालकर, रमेश विटालकर, अविनाश ठाकरे, हरिहर पोंदे, बरगट, निकम सहित परिसर के सैकडों महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Back to top button