अमरावती/दि.22 – स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा वोटर अवेयरनेस ड्राइव चलाया गया जिसमें मंडल द्वारा उनके रजिस्टर्ड मेंबर्स से बोला गया कि वोट करने के पश्चात अपने परिवार के साथ फोटो खींच कर मंडल द्वारा संचालित व्हाट्सएप समूह में भेजे और मंडल के वर्ष 2025 के रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% रु 150 की छूट पाए. इस वोटर अवेयरनेस ड्राइव को मंडल के सदस्यों द्वारा बहुत बढ़िया प्रतिसाद मिला. इस वोटर अवेयरनेस ड्राइव के लिए मंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव इंजी पवन कलंत्री द्वारा अथक परिश्रम किया गया.
इस वोटर अवेयरनेस ड्राइव में वरुण जाजू, अमित लाहोटी, मुकुंद राठी, भगवान मालानी, रोशन सारडा, गोविंदा केला, उमेश बाहेती, लोकेश कलंत्री, संजोग करवा, आनंद मालपानी, रूपेश तापड़िया, विशाल तापड़िया, जयेश डागा, अधि. तिलक सोमानी, प्रणीत करवा, कौशल सारडा, आनंद अट्टल, शुभम सोमानी, पीयूष राठी, अभिषेक डागा, डॉ विभोर सोनी, डॉ भूषण मूंधड़ा, प्रतीक हेडा, अवि सिकची, चंद्रशेखर बजाज, स्वप्निल राठी, प्रथमेश करवा, चंदन सारडा, ईशान पनपालिया, शशांक डागा, अखिल चांडक, संदीप सोनी, अनुप बूब, कल्पेश भट्टड़, मुकेश साबू, डॉ शुभम काकाणी, डॉ नवीन सोनी, डॉ मनमोहन सोनी, अभिषेक हेडा, खुशाल राठी, धीरज बियानी, जय करवा, राहुल चांडक, भूषण बूब, श्रेयस राठी, नमन सोमानी, सुशील राठी, रोशन राठी, गोविंद कलंत्री, श्रवण कलंत्री, दर्शन राठी, आशीष लढ्ढा, मोहित सारडा, श्रेयस कलंत्री, पवन सोनी, नितिन जाजू, अमन कलंत्री, अनुप मूंधड़ा, गोविंदा मालानी, अभिषेक कासट, देवांश जाजू, अक्षय मालानी, सीए धीरज सारडा, आनंद सोमानी, शुभम भट्टड़, प्रथमेश हेडा, कृष्णा बजाज, महेश मूंधड़ा, भूषण बूब, डॉ. विपुल भट्टड़, अवधेश लढ्ढा, प्रतीक लढ्ढा, सीए पुर्वेश राठी, पीयूष जाजू, गोकुल बूब, स्वप्निल करवा, मिथिलेश बजाज, किशोर लढ्ढा, कृष्णा लढ्ढा, ब्रजेश मालानी, सीए उज्ज्वल बजाज, सीए शैलेश झंवर, सीए गिरधर राठी, मनीष सोमानी, पंकज कलंत्री, रजत बूब, उद्धव मालपानी, सौरभ डागा, आनंद राठी, देवेश सोनी, गौरव झंवर, विवेक कासट, कुशल मंत्री, अभी भंसाली, महेश मूंधड़ा, पवन कलंत्री, नीरज टवानी, राहुल कालाणी, अभिषेक झंवर, डॉ. अमित जाजू, शुभम कलंत्री, डॉ. कुशल झंवर, हर्षित राठी, मुकुंद राठी, डॉ. विशाल भंसाली, कुणाल तापड़िया, जयेश चांडक, रितेश चांडक ने सहभाग लिया. इस वोटर अवेयरनेस ड्राइव को सफल बनाने के लिए मंडल द्वारा सभी का आभार माना गया.