* श्रीरामदेवजी महाराज संस्थान का माघ मेला में आयोजन
* अंबानगरी रचेगी धर्मक्षेत्र का अध्याय
* नीतेश भट्टड परिवार यजमान
अमरावती/ दि. 11– श्री रामदेव जी महाराज संस्थान ने माघ मेला उत्सव हेतु बडी तैयारी की है. जम्मा जागरण के दो आयोजन नया मंदिर राजापेठ में रखे गये हैं. उसमें भी आगामी 31 जनवरी को माघ सुदी बीच उपलक्ष्य 7 जम्मा गायक एक ही मंच पर जम्मा जागरण की प्रस्तुति देंगे. जिनमें अंबानगरी में भगवान श्री रामदेव की घर-घर ज्योत जगाकर परचों का सुंदर, शाश्वत वर्णन कर भक्तिभाव बढाने वाले पुखराज बोहरा का समावेश है. उनके संग अमरावती के तेजी से उभरते जस गायक जय जोशी, विवेक गुप्ता, श्रीनिवास आसोपा, दीपक उपाध्याय, मनमोहन जाजू और संगीता खंडेलवाल का भी साथ रहेगा. सभी 24 परचे का बखान किए जाने की जानकारी आयोजकों ने दी. उन्होंने दावा किया कि एक ही मंच पर 7 जम्मा गायकों की प्रस्तुति का यह अपने आप में अनुपम आयोजन है. उन्होंने विश्वास जताया कि 31 जनवरी को अंबा नगरी और आसपास के नगरों-शहरों से रामदेव बाबा के डाइ हार्ड भक्त उमडेंगे.
6 हजार वर्गफीट का पंडाल
राजापेठ स्थित श्री रामदेव मंदिर के प्रांगण में यह अनूठा जम्मा जागरण आयोजन 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा. तदहेतु संस्थान ट्रस्टी व पदाधिकारियों की नियोजन बैठक हो रही है. व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है. मंदिर का लगभग 6 हजार वर्गफीट का प्रांगण तैयार किया जा रहा. वहां मंच पहले ही उपलब्ध होने से उसकी सजावट और अन्य बातों की तैयारी हो रही है. मंच के बगल में सांची ज्योत जगाई जायेगी. वहीं स्वाभाविक रूप से भगवान श्री रामदेव बाबा की झांकी भी सजेगी. आयोजन में हजारों भक्तों के सहभागी होने की संभावना को देखते हुए तैयारी हो रही है. बाबा मंदिर से जुडे अनेकानेक श्रध्दालु यथोचित योगदान कर रहे हैं. जबकि यजमानत्व नीतेश गोपालदास भट्टड ने स्वीकार किया है.
आयोजन भव्य दिव्य
भगवान श्री रामदेव बाबा का माघ मेला उत्सव महत्वपूर्ण माना जाता है. माघ सुदी दशम को बाबा ने दिव्य समाधि ग्रहण की थी. अत: बाबा के भक्त माघ मेले को लेकर बडे उत्सुक रहते हैं. ऐसे में एक ही समय साथ जस गायकों का अंदाज सुनने, देखने का कौतूहल भाविकों में दिखाई पड रहा है. यह भी बताया गया कि बाबा के सभी 24 परचों का वर्णन इस जम्मा जागरण में किया जायेगा. जिससे भक्तों में उत्साह बना हुआ हैं.
यह भी उल्लेखनीय है कि जसगायक पुखराज जी बोहरा को अंबानगरी में जम्मा जागरण का गुरूवर्य माना जाता है. उन्हीं की अंगुली पकडकर उपरोक्त युवाओं ने जसगायन सीखा और आज विभिन्न नगरों -शहरों में जम्मा जागरण प्रस्तुत कर अपने गुरूवर्य का नाम बढा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पुखराज जी बोहरा ने अपने पितृतुल्य अग्रज चंपालाल जी बोहरा से बाबा रामदेव की अदभुत जीवनी को प्रस्तुत करने की अदभूत कला सीखी. जिले के असंख्य भक्तों के घरों में बोहरा बंधु बाबा के सभी 24 परचों का बखान करनेवाले जम्मा की श्रध्दापूर्ण प्रस्तुति दे चुके हैं. रामदेव जी महाराज संस्थान के सभी ट्रस्टी सर्वश्री किशोर गट्टानी, गोविंद राठी, सीए राजेश हेडा, विठ्ठलदास मोहता, मनमोहन जाजू, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, एड. जुगलकिशोर गिल्डा, सुरेश करवा आदि के साथ ही मंदिर प्रबंधक दीपक गाढवे व कई भक्त आयोजन- अनुष्ठान को सफल सार्थक करने की तैयारी में व्यस्त हैं.