अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

11 को शहर में संगीत महोत्सव का अनूठा आयोजन

गायन, वादन व नृत्य का दिखेगा अनूठा संगम

* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.5  स्थानीय एसकेएम ग्रुप व स्वामिनी परिधान द्वारा आगामी 11 मई को शाम 5 बजे न्यू हाईस्कूल मेन के पास स्थित जोशी हॉल में संगीत महोत्सव के प्रथम पर्व का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें गायन, वादन व नृत्य का मधूर संगम दिखाई देगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में आयोजकों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस आयोजन में हिस्सा लेने हेतु महिला व पुरुष वर्ग के तहत गायन हेतु 5 से 21 वर्ष तथा नृत्य व वादन हेतु 5 वर्ष से अधिक की आयु मर्यादा तय की गई है. साथ ही हिंदी व मराठी सहित अन्य भाषा में प्रस्तुतिकरण करने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा और गायन हेतु कराओके ट्रैक में गीत प्रस्तुत करने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्पर्धा में शामिल होने हेतु नाममात्र का शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसे अदा करते हुए संगीत महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक आयोजकों से संपर्क करते हुए अपना स्थान निश्चित कर सकते है. जिसके लिए आयोजक स्वाती भट व किशोर पोहणेकर से संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button