अमरावती /दि.7 – मंडल अधिकारी पटवारी व पुलिस को चकमा देकर रेत तस्करों ने उनकी आंखों के सामने रेती से भरा वाहन भगा लिया. यह घटना 5 दिसंबर को रात 1.20 से 1.40 बजे के दौरान भातकुली तहसील के नांदेडा खुर्द स्थित पेढी नदी के किनारे घटित हुई. इस मामले में मंडल अधिकारी विजय धर्मासरे (56, अमरावती) की शिकायत पर पुलिस ने मालवाहक वाहन चालक मकसुद खान गुलाम युनूस खान तथा दुपहिया पर सवार होकर आए अन्य तीन लोग (सभी खोलापुर निवासी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराया गया.
जानकारी के मुताबिक नांदेडा खुर्द स्थित पेढी नदी के पात्र से रेती की चोरी व तस्करी होने की सूचना मिलने पर मंडल अधिकारी धर्मासरे 4 दिसंबर की रात पटवारी एवं भातकुली पुलिस के कर्मचारियों सहित नांदेडा खुर्द पहुंचे. जहां पर उन्हें नदी पात्र में एमएच-33/जी-0045 क्रमांक का मालवाहक वाहन दिखाई दिया. जिसे लेकर उन्होंने वाहन चालक मकसुद खान से पूछताछ की, तो वाहन चालक के पास रेत के उत्खनन व ढुलाई से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे. जिसे स्पष्ट हुआ कि, रेत की अवैध खुदाई करते हुए चोरी की जा रही है. ऐसे में धर्मासरे ने पंचनामा करते हुए वाहन चालक को रेती से भरा वाहन भातकुली तहसील कार्यालय में लेकर चलने हेतु कहा. परंतु वाहन चालक ने चालाकी दिखाते हुए अपने तीन साथिदारों को मौके पर बुला लिया और फिर वाहन को आगे पीछे करने का झांसा देते हुए रेती भरा वाहन लेकर मौके से भाग गए. पश्चात मंडल अधिकारी धर्मासरे ने इसकी शिकायत भातकुली पुलिस थाने में दर्ज कराई.