अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उन’ हुडदंगियों की तलाश में जमकर चलाया जा रहा ‘सर्च ऑपरेशन’

नागपुरी गेट थाने पर बलवा करने वाले सैकडों आरोपी हुए ‘अंडर ग्राउंड’

* अब तक 26 आरोपी चिन्हिंत, 23 आरोपी गिरफ्तार, 6 को मिली पीसीआर, 17 पहुंचे जेल में
अमरावती /दि.7- विगत शुक्रवार की रात स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाने पर हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने करीब 1200 आरोपियों को नामजद करने के साथ ही 26 आरोपियों के नाम व पते की शिनाख्त कर ली थी. जिसमें से पुलिस द्वारा अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं शेष सभी आरोपियों की धरपकड करने हेतु जमकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से बचने हेतु उस बलवे में शामिल कई आरोपी अब अंडर ग्राउंड भी हो गये है. वहीं पुलिस द्वारा पकडे गये 23 आरोपियों में भी 6 आरोपियों को इस समय पुलिस कस्टडी रिमांड में रखते हुए उनसे उक्त घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही 17 आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया गया है.
बता दें कि, युपी के गाझियाबाद स्थित दासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा दिये गये विवादास्पद बयान से संतप्त होकर समुदाय विशेष से वास्ता रखने वाले कुछ लोग यति नरसिंहानंद के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करवाने हेतु विगत शुक्रवार की शाम नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रहते समय ही पुलिस थाने के समक्ष हजारों लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई और भीड में शामिल लोगों द्वारा यदि नरसिंहानंद की तुरंत ही गिरफ्तारी किये जाने की मांग उठाते हु जोरदार नारेबाजी करनी शुरु कर दी गई है. इसी दौरान भीड में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस थाने व पुलिस कर्मियों पर पत्थर बरसाने शुरु कर दिये. जिसकी चपेट में आकर कई पुलिस कर्मी घायल हुए. साथ ही पुलिस के वाहनों सहित पुलिस थाने की इमारत को नुकसान पहुंचा. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बदल लगाकर हालात को नियंत्रित करने के साथ ही शनिवार की दोपहर नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की 15 संगीन धाराओं के तहत करीब 1200 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए भीड में शामिल लोगों की शिनाख्त करने का काम शुरु किया. जिसके तहत शनिवार को ही 26 लोगों के नामों की शिनाख्त करते हुए आरोपियों की धरपकड करनी शुरु की गई और शनिवार और रविवार के दौरान 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें अ. साकीब (20, सागर नगर), मो. वसीम (31, गौस नगर), मोहम्मद बेग रसीद बेग (27), शेख जुनेद (24), सै. इमरान सै. पाशा (27), मुस्तकीम शहा शफाकत शहा (36), शे. तौफिक शे. नाजीम (22, सभी लालखडी निवासी), शेख जुनैद शेख युसूफ (28, इंदला), अनिकेत चंदेल (27, हनुमान नगर), मो. मुजबिल (26, अंसार नगर), असलम खान अहमद खान (25, रहमत नगर), इरफान खान रहमान खान (35, रहमत नगर), शख अहमद शेख स्माइल (30, अखबर नगर), मोहसीन खान (23, गुलजार नगर), सै. जमीर सै. जमील (28, करजगांव) तथा अ. साजिद अ. साबिर (30) व लियाकत अली अमानत अली (28, दोनों अलीम नगर निवासी) का समावेश है. इनमें से 6 आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में रखा गया है. वहीं 17 आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस थाने व पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जिसके चलते उक्त पत्थरबाजी व बलवे वाली वारदात में शामिल कई आरोपी अब ‘अंडर ग्राउंड’ हो गये है.

* डीसीपी व एसीपी का अब भी नागपुरी गेट थाने में डेरा
बता दें कि, विगत शुक्रवार की रात नागपुरी गेट थाने पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी अपने पूरे लावलष्कर के साथ नागपुरी गेट थाना परिसर पहुंच गये थे तथा उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल मंगाने के साथ ही आरक्षित पुलिस बल की भी तैनाती इस परिसर में की थी. साथ ही साथ सीपी रेड्डी खुद रात 3 बजे तक नागपुरी गेट पुलिस थाने में मौजूद रहे और उन्होंने पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये. जिसके चलते शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व गणेश शिंदे सहित एसीपी अरुण पाटिल व कैलास पुंडकर के साथ ही क्राइम ब्रांच के पीआई बाबाराव अवचार व गोरखनाथ जाधव अब भी नागपुरी गेट पुलिस थाने में ही ठिया जमाये बैठे है तथा पकडे गये आरोपियों से पूछताछ करते हुए इस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

* सैकडों लावारिस दुपहिया वाहन पुलिस ने उठाये
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत शुक्रवार की रात जब संतप्त भीड द्वारा अचानक ही नागपुरी गेट पुलिस थाने व पुलिस कर्मियों पर पथराव करना शुरु किया गया. जिसके जवाब मेें पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने के साथ ही आसु गैस के गोले दागे गये, तो उस समय पत्थरबाजी करने वाले लोगों सहित तमाशबीनों की भीड में शामिल कई लोग अपने-अपने दुपहिया वाहन मौके पर ही लावारिस छोडकर यहां से भाग निकले. ऐसे में शुक्रवार की रात हुई घटना के बाद शनिवार व रविवार को नागपुरी गेट पुलिस ने परिसर मेें इधर उधर लावारिस खडे रहने वाले सैकडों दुपहिया वाहनों को भी जब्त कर अपने कब्जे में लिया और अब उन वाहनों के मालिकों की तलाश करते हुए शुक्रवार की रात हुई वारदात में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button