अंजनगांव सुर्जी में साकार हुई चैतन्य नवदुर्गा की सजीव झांकी
प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज का भव्य-दिव्य आयोजन
अंजनगांव सुर्जी/दि.25 – प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा अंजनगांव सुर्जी में नवरात्रौत्सव पर्व के बीच चैतन्य नवदुर्गा दर्शन की सजीव झांकी का भव्य-दिव्य आयोजन किया गया. जिसमें 9 कुमारिकाओं को मां नवदुर्गा के अलग-अलग रुप में विराजीत करते हुए शक्ति का आवाहन किया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्बारा प्रतिवर्ष भक्ति व शक्ति का पर्व रहने वाले नवरात्रौत्सव को बडे अनूठे ढंग से मनाया जाता है. जिसके तहत मां दुर्गा की मूर्ति अथवा प्रतिमा स्थापित करने की बजाय 9 कुमारिकाओं को देवी के 9 अलग-अलग रुपों में विराजित किया जाता है. इसके तहत इस वर्ष स्थानीय गणपति नगर स्थित ब्रह्मकुमारीज होटस हाउस में 16 से 24 अक्तूबर तक चैतन्य नवदुर्गा दर्शन हेतु रोजाना शाम 7 से 10 बजे तक चैतन्य नवदुर्गा सजीव दर्शन की आकर्षक झांकी प्रस्तूत की गई. जिसमें देवी के अगल-अलग रुप में सज-धजकर विराजित होने वाली 9 कुमारीकाएं कुछ इस तरह से स्थिर बैठी रहती थी कि, देखने वालों को लगता था मानो वे देवी के मूर्तिमंत स्वरुप को देख रहे है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके दुर्गा दीदी तथा उनके साथी बीके शुभांगी, बीके ज्योति, बीके गजेंद्र भाई, बीके श्रद्धा व बीके रितू ने महत प्रयास किए.
* 25 अक्तू. से 2 नवं. तक 7 दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर
इसके साथ ही प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्बारा बताया गया कि, 25 अक्तूबर से 2 नवंबर तक ब्रह्मकुमारीज लोटस हाउस में 7 दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया है. जो इन 7 दिनों के दौरान रोजाना सुबह 8 से 9 तथा शाम 7 से 8 बजे के दौरान आयोजित रहेगा. साथ ही सभी से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आयोजन किया गया है.