अमरावती

एक सप्ताह की बारिश ने बदल दिया चित्र

सभी 14 तहसीलों में हर ओर पानी ही पानी

* 2 तहसीलों में दोगुना व 5 तहसीलों में डेढ गुना अधिक बारिश
* पूरे जिले में औसत से अधिक पानी बरसा
अमरावती/दि.22- अमरावती जिले की सभी 14 तहसीलों में बारिश ने अपने औसत स्तर को पार कर लिया है. एक सप्ताह पहले तक सभी तहसील क्षेत्र औसत बारिश के लिहाज से काफी पीछे थे, लेकिन जारी सप्ताह में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से तिवसा व चांदूर बाजार इन दो तहसीलों में औसत की तुलना में दोगुना अधिक पानी बरसा. वहीं नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, मोर्शी, अंजनगांव सुर्जी व धामणगांव रेल्वे इन पांच तहसीलों में 21 जुलाई तक हुई बारिश औसत की तुलना में डेढ गुना अधिक रही. इसके साथ ही शेष सात तहसीलों में भी बारिश ने औसत स्तर को पार कर लिया. ऐसे में कहा जा सकता है कि, बारिश को लेकर एक ही सप्ताह के दौरान जिले का चित्र पूरी तरह से बदल गया है.
विगत डेढ-दो सप्ताह के दौरान हुई बारिश ने बीते दस वर्षों का रिकॉर्ड तोड दिया है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन भी काफी दिक्कतों में फंसा नजर आ रहा है. यद्यपि बाढ एवं बारिश से प्रभावित लोगों को समय रहते आवश्यक सहायता देने के साथ ही उनका पुनर्वास करने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किये गये. लेकिन पूरी मशिनरी को काम पर लगा देने के बाद भी यह प्रयास अधूरे साबित हुए. जिसकी वजह से लोगों, पालतु मवेशियों तथा पशु-पक्षियों की जान जाने के साथ ही खेती-किसानी का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. विगत 21 जुलाई तक जिले के चिखलदरा तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 634.9 मिमी बारिश हुई. इस पर्वतीय क्षेत्र में वैसे भी 21 जुलाई तक 493.7 मिमी बारिश होने की अपेक्षा की जाती है. जिसकी तुलना में इस बार 128.6 फीसद पानी बरसा. वहीं तिवसा तहसील क्षेत्र में 21 जुलाई तक 264.6 मिमी पानी बरसने की अपेक्षा की जाती है. जहां पर 534.4 मिमी यानी औसत की तुलना में 202 फीसद बारिश हुई है. ऐसे में तिवसा तहसील क्षेत्र में बारिश की वजह से अच्छा-खासा नुकसान हुआ है. चांदूर बाजार तहसील का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा. जहां पर पर 21 जुलाई तक 257.4 मिमी बारिश होनी थी. जिसकी तुलना में इस तहसील क्षेत्र में 475.6 मिमी बारिश हुई. जो विगत दस वर्षों के औसत की तुलना में 184.8 फीसद है.
इसके अलावा नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 317.4 मिमी अपेक्षित बारिश की तुलना में 457.2 मिमी, चांदूर रेल्वे में 296.5 मिमी अपेक्षित बारिश की तुलना में 398.9 मिमी, मोर्शी तहसील में 308.7 मिमी अपेक्षित बारिश की तुलना में 418.6 मिमी, अंजनगांव सुर्जी तहसील में 239.8 मिमी अपेक्षित बारिश की तुलना में 352.7 मिमी तथा धामणगांव रेल्वे तहसील में 388.4 मिमी अपेक्षित बारिश की तुलना में 531.8 मिमी पानी बरसा.

* जिले में हुआ 9 करोड का नुकसान
अतिवृष्टि की वजह से जिले में पांच लोगों की जाने गई. कई गांवों के रास्ते खराब हुए, पूल टुटे, खेत-जमीन बही, हजारों हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में फसलें बर्बाद हुई. डेढ हजार से अधिक घरों का नुकसान हुआ. इससे पांच गुना अधिक नागरिकों को बेघर होना पडा. जिसमें से अब भी कई लोग अस्थायी आश्रम केंद्रों में रहने को मजबूर है. जिला प्रशासन ने अलग-अलग महकमों के जरिये प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार से नुकसान भरपाई हेतु 9 करोड रूपयों की मांग की है.

* अतिवृष्टि से ऐसे हुआ नुकसान
अतिवृष्टि व सतत बारिश की वजह से शहानूर बांध का पानी नदी में छोडा गया. जिसके परिणाम स्वरूप अचलपुर व परतवाडा को जलापूर्ति करनेवाली पाईपलाईन फूट गई. ऐसे में जुडवां शहर में विगत तीन दिनों से जलापूर्ति बंद है.
– मेलघाट के भूतनाला में आयी बाढ में सेमाडोह निवासी एक युवक बह गया. जिसका शव दूसरे दिन पिली गांव के पास सिपना नदी से बरामद हुआ.
– दर्यापुर तहसील क्षेत्र से होकर बहनेवाली शहानूर नदी की बाढ में उमरी इतबारपुर निवासी युवक बह गया.
– चांदूर बाजार के निकट फुबगांव में घर की दीवार ढह जाने से पूरा घर जमीनदोज हो गया. जिसके मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत हुई और तीन लोग घायल हुए.
– जिले के कई क्षेत्रों में बाढ के पानी की वजह से खेतों की उपजावू मिट्टी फसल सहीत बह गई. इसके अलावा मेलघाट क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया.

* जिले में 21 जुलाई तक हुई बारिश (मिमी)
तहसील        प्रत्यक्ष वर्षा   अपेक्षित    प्रतिशत
चिखलदरा         664.9       493.7      128.6
तिवसा              534.4       264.6      202.0
चांदूर बाजार      457.6       257.4      184.8
भातकुली           457.2       291.4      144.0
नांदगांव खंडेश्वर 457.2       317.4      144.4
धारणी               422.0       411.0      102.7
मोर्शी                 418.6       308.7      135.6
वरूड                  412.8       415.1      131.4
चांदूर रेल्वे          398.9      296.5       134.5
धामणगांव रेल्वे  388.4      299.4      531.8
अमरावती           367.7     348.1       105.6
अंजनगांव           352.7     239.8       147.1
अचलपुर             324.4     324.1       100.1
दर्यापुर                308.2     234.3       131.5
कुल औसत         416.5     333.6       124.9

Related Articles

Back to top button