नराधम वृद्ध व्यक्ति ने नाबालिग के साथ किया दुराचार
जान से मारने की धमकी देकर लगातार किया यौन शोषण

* सरमसपुरा पुलिस ने आरोपी को गिया गिरफ्तार
अमरावती /दि.4– पालक दिन के समय खेती के काम से जाने के बाद घर में 14 वर्षीय बालिका के अकेले रहने का फायदा उठाते हुए 66 वर्षीय वृद्ध ने उसे जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया रहने की घटना उजागर हुई है. पीडिता को लगातार डरा-धमकाकर नराधम उस पर लैंगिक अत्याचार करता रहा. इस कारण वह गर्भवती हो गई. यह घटना तब प्रकाश में आयी, जब आशा वर्कर ने पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया. यह सनसनीखेज घटना अचलपुर शहर के सरमसपुरा थाना क्षेत्र में घटित हुई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अशोक ओंकार बंगाले को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पीडित 14 वर्षीय युवती आरोपी के घर से कुछ ही दूरी पर रहती है. उसके माता-पिता सुबह खेत में काम पर जाने के बाद शाला से घर लौटने पर पीडिता घर में अकेली ही रहती थी. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने 15 नवंबर 2024 को घर में घुसकर उसके साथ लैंगिक अत्याचार किया. साथ ही इस संबंध में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. भयभित हुई पीडिता ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को नहीं दी. इस कारण आरोपी का साहस बढ गया और लगातार पीडिता को धमकी देते हुए उस पर लैंगिक अत्याचार करता रहा. कुछ दिन पूर्व पीडिता दोपहर के समय घर में रो रही थी. तब घर पर आयी आशा वर्कर ने उससे रोने का कारण पूछा, तब पीडिता ने बताया कि, उसका पेट दर्द कर रहा है. अकेली तडप रही पीडिता को आशा वर्कर तत्काल अचलपुर उपजिला अस्पताल ले गई और डॉक्टरों के जांच करने पर वह 4 माह की गर्भवती रहने का पता चला. इस आधार पर पीडिता के माता-पिता ने सरमसपुरा पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पीडिता ने जब पुलिस को बताया कि, अशोक बंगाले ने उसके साथ अनेक बार दुराचार किया है, तब पुलिस ने मामला दर्ज कर नराधम को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.