दुर्घटना में महाविद्यालयीन छात्रा सहित महिला घायल
शिवशाही और एसटी के बीच फंसी महिला

अमरावती /दि.16– अमरावती से नागपुर महामार्ग सहित अमरावती मध्यवर्ती बस स्थानक पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं मेंं महाविद्यालयीन छात्रा सहित अन्य एक महिला यात्री घायल हो गये.
अमरावती से नागपुर महामार्ग पर रहाटगांव के एस बार से ओम उपाध्याय (19) नामक युवक की बहन साइकिल से महाविद्यालय से घर की तरफ जा रही थी, तब पीछे से आने वाले ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई. ओम उपाध्याय की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी तरह की दूसरी घटना बस डिपो परिसर के पानपोई के पास हुई. शेख रसूल शेख अफजल (70) के साथ एक महिला पुसदा से भातकुली जाने के लिए डिपो परिसर में पहुंचे और पानपोई के पास बस के इंतजार में खडे थे. तब सामने से एक एसटी बस आयी और दूसरी तरफ से एमएच/06-बीडल्यू-3705 क्रमांक की शिवशाही बस भी पहुंची. शेख रसूल के साथ रही महिला इन दोनों बस के बीच फंस गई. इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गई. संदिग्ध किशोर विठ्ठल लाखे (55) ने जख्मी महिला को पहले जिला अस्पताल और बाद में निजी अस्पताल में भर्ती किया. शेख रसूल शेख अफजल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चालक किशोर लाखे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.