अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा परिसर में महिला ने मचाया हंगामा

अनुकंपा पर उसकी जगह किसी अन्य की नियुक्ति का लगाया आरोप

अमरावती /दि. 6– मनपा परिसर में बुधवार की दोपहर एक महिला ने अनुकंपा पर अपने पति की जगह उसे नियुक्ति नहीं दिए जाने की बजाए किसी और को नियुक्त किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया. महिला का रौद्र रुप देखकर मनपा प्रशासन में खलबली मच गई और तत्काल पुलिस थाने में इस हंगामे की जानकारी दी गई.
जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मनपा परिसर में पहुंची और हंगामा मचानेवाली महिला को शांत किया. महिला ने आरोप लगाया कि, उसका पति मनपा में सफाई कर्मी था. उसके निधन के बाद अनुकंपा पर उसे यह नौकरी मिलनी चाहिए थी. लेकिन मनपा ने उसे नौकरी न देते हुए किसी अन्य को नौकरी दे दी. जब महिला द्वारा इस प्रकार का आरोप लगाए जाने के संदर्भ में जब अधीक्षक पवार से संपर्क साधा गया तो उनका फोन कव्हरेज के बाहर बता रहा था.

Back to top button