अमरावतीमहाराष्ट्र

ओढनी दुपहिया में फंसने से महिला की दर्दनाक मौत

मार्डी रोड पर हादसे में पति भी जख्मी

अमरावती/दि. 18– कुर्‍हा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्‍हा-मार्डी रोड पर अस्पताल में जांच करवाकर लौट रहे रितेश दिलीप शेंडे के साथ दोपहिया पर सवार पत्नी वैशाली की ओढनी पहिये में फंसने और इससे फांस लगने के चलते महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे तत्काल कुर्‍हा अस्पताल में ले जाया गया.
जांच के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही वैशाली शेंडे ने दम तोड दिया. घटना सोमवार की रात 7 बजे के करीब हुई. इस दुर्घटना में पति रितेश शेंडे को मामूली चोट आयी है. दुर्घटना के समय इस दंपति का 4 वर्षीय बेटा साहिल भी साथ था. जानकारी के मुताबिक रितेश शेंडे, वैशाली तथा बेटे के साथ अस्पताल में जांच करवाने के लिए गया था. रात 7 बजे वहां से लौटते समय वैशाली की ओढणी गाडी के पहिये में फंसने से वह काफी दूर तक घिसटती चली गई. इसी दौरान फांस लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई. यह दंपति चिंचपुर निवासी है.

Back to top button