अमरावतीमहाराष्ट्र

साडी का पल्लू दुपहिया में फंसने से महिला की मौत

नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के मोर्शी मार्ग की घटना

अमरावती/दि.16– साडी का पल्लू दुपहिया के पीछे के चक्के में फंसने से हुई दुर्घटना में एक 33 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार को नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के मोर्शी मार्ग पर एमआईडीसी के गेट के पास घटित हुई. मृतक महिला का नाम डिगरगव्हाण निवासी वैशाली राजेश यादव (33) है. जबकि आरोपी चालक का नाम सावर्डी ग्राम निवासी लितू उर्फ रमेश रघुनाथ श्यामल (40) है.
जानकारी के मुताबिक वैशाली यादव यह सोमवार को दोपहर 2 बजे घर से बाजार करने के लिए जा रही थी. उस समय उसे उसकी कंपनी का सहयोगी लितू मिला. पश्चात वैशाली यह लितू के साथ उसकी दुपहिया पर बैठकर बाजार करने के लिए रवाना हुए. बीच रास्ते में वैशाली की साडी का पल्लू दुपहिया के पीछे के चक्के में फंस गया. इस कारण वह नीचे गिर पडी. इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोटे आ गई. उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया. इस प्रकरण में वैशाली के भाई अमोल पुंडलिक इंगले (38) की शिकायत पर पुलिस ने लितू शामल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button