अमरावतीमहाराष्ट्र

मशीन में साडी का पल्लू फंसने से महिला की मौत

परतवाडा /दि.29– परतवाडा से बहिरम मार्ग तक स्थित कोठारा ग्राम में शुक्रवार 28 मार्च की शाम 6.30 बजे रसवंती चालक महिला गन्ने का रस निकाल रही थी, तब उसका साडी का पल्लू मशीन में फंस गया. वह उसे खिंचने गई, तब सिर पर मार लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. मृतक महिला का नाम कोठारा निवासी अंजुबाई प्रकाश कुबडे (60) है.
जानकारी के मुताबिक अंजुबाई कुबडे कोठारा ग्राम में ही गन्ने के रस की बिक्री का व्यवसाय कर अपने परिवार का पेट भरती है. शुक्रवार 28 मार्च को हर दिन की तरह दुकान लगाकर इलेक्ट्रीक मोटर मशीन से गन्ने का रस निकाल रही थी, तब साडी का पल्लू उसमें फंस गया और उसे वह खींचने गई, तब उसके सिर पर मशीन का मार लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना के समय वहां मौजूद ग्राहक और परिजनों ने उसे अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. परतवाडा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button