चलती ट्रेन से गिरी महिला, हल्की चोटें आयी
महाराष्ट्र एक्सप्रेस में हुआ हादसा

* धामणगांव के निकट आर्वी जलगांव की घटना
धामणगांव रेल्वे /दि.10- यहां से पास ही आर्वी जलगांव में बीपीएड कॉलेज के निकट से गुजरने वाली रेल्वे पटरी से होकर जा रही महाराष्ट्र एक्सप्रेस से एक महिला अचानक ही नीचे गिर पडी. चलती ट्रेन से महिला के नीचे गिर जाते ही रेलगाडी में हडकंप मच गया तथा कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग करते हुए रेलगाडी को रुकवाया. जिसके बाद उक्त महिला को विपरित दिशा से आ रही मालगाडी के गार्ड के सुपुर्द करते हुए धामणगांव वापिस भिजवाया गया और महाराष्ट्र एक्सप्रेस अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुई. पता चला है कि, जिस समय उक्त महिला चलती ट्रेन से नीचे गिरी थी, उस वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी. जिसके चलते उक्त महिला को कोई गंभीर चोटे नहीं आयी और वह बाल-बाल बच गई. जिसे इलाज के लिए धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उक्त महिला धामणगांव रेल्वे के दत्तापुर परिसर की निवासी बतायी गई है. धामणगांव रेल्वे पुलिस दल मामले की जांच कर रही है.