अमरावती

अपने ही घर के सामने का अतिक्रमण गिराने 15 वर्षो से लड रही महिला

एसडीओ ने दो साल तक सुनवाई की और पुराने आदेश को ही कायम रखा

अमरावती/दि.16– अपने घर के सामने पडोसी द्वारा अतिक्रमण कर बंद किया हुआ रस्ता खुला करने की मांग के लिए तालाबपुरा परिसर निवासी महिला पिछले 15 वर्षो से प्रशासन से लड रही है. हाईकोर्ट से लेकर तो नजुल तहसीलदार के कक्ष में चली सुनवाई के बाद 2021 में नजुल तहसीलदार ने अतिक्रमित जगह के समूचे कागजातों की जांच पडताल कर मनपा के अतिक्रमण विभाग को 15 दिन में अतिक्रमण गिराने के निर्देश दिए. किंतु मनपा द्वारा कार्रवाई नहीं करने से अतिक्रमणकर्ता ने नजुल तहसीलदार के आदेश को उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय में अपील की. एसडीओ ने दो साल तक सुनवाई की और आखिरकार नजुल तहसीलदार द्वारा 23 फरवरी 2021 को दिया आदेश कायम रखा.
तालाबपुरा निवासी शमा परवीन सैयद नुर नामक महिला के घर के सामने मनपा के प्लॉट नं. 245 पर अंसार नगर निवासी यासीर खान नासीर खान नामक व्यक्ति ने अतिक्रमण किया. यह अतिक्रमण गिराने पिछले 15 वर्षो से शमा परवीन जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर तो हाईकोर्ट तक लडाई लडी. हर बार फैसले उसके पक्ष में लगे. लेकिन पैसे के बल पर अतिक्रमणकर्ता अलग-अलग अधिकारी के पास चुनौती देते रहा. दो वर्ष पहले नजुल तहसीलदार जगताप ने 15 दिन में अतिक्रमण गिराने के आदेश दिए. किंतु मनपा ने कार्रवाई नहीं की. जिसका फायदा उठाकर यासीर खान यह एसडीओ कार्यालय में अपील में गया. दो साल तक एसडीओ कार्यालय में सुनवाई के लिए दो अधिकारी बदले, लगभग 50 बार शिकायतकर्ता को तारीख पर बुलाया गया और आखिरकार 2021 के नजुल तहसीलदार के आदेश को प्रशासन ने कायम रखा और मनपा को कार्रवाई के आदेश दिए.

 

Related Articles

Back to top button