शालिमार एक्सप्रेस में महिला ने दिया दो जुडवा बच्चों को जन्म
यात्री व आरपीएफ का रहा सहयोग
नागपुर /दि.27– चलती ट्रेन में महिला को प्रसूति की वेदना शुरु हो गई और उसकी इस अवस्था को देखकर कोच में यात्रा करनेवाली महिला तथा आरपीएफ की महिला कर्मचारियों ने सहायता की. इस कारण संबंधित महिला की प्रसूति हुई और उसने जुडवा बच्चों को जन्म दिया और इसमें से एक नवजात की मृत्यु हो गई. दूसरा सकुशल है. बुटीबोरी नागपुर मार्ग पर शालिमार एक्सप्रेस में सोमवार को यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में जुडवा बच्चों को जन्म देनेवाली महिला का नाम नीता चंदेश है. वह छत्तिसगढ की रहनेवाली है. नीता का पति चंदेश यह लेबर कॉन्ट्रॅक्टर है. गुजरात के सूरत शहर में जारी एक प्रकल्प पर वह मजदूर लेकर गया था. पत्नी नीता भी साथ में थी. नीता की प्रसूति का समय निकट आने से वह उसे लेकर ट्रेन नं. 22905 ओखा-शालिमार एक्सप्रेस से सूरत से छत्तिसगढ रवाना हुआ. सोमवार को सुबह ट्रेन वर्धा रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद नीता को प्रसव वेदना शुरु हुई. बुटीबोरी स्टेशन के पास वह काफी तडफने लगी. यह देखकर ट्रेन में बैठी अन्य यात्री महिला और आरपीएफ महिला कर्मचारियों ने उसकी सहायता की. यह जानकारी नागपुर रेलवे स्टेशन के वैद्यकीय दल को भी दी गई. इस कारण उन्होंने भी रेलवे स्टेशन पर स्ट्रेचर सहित सभी व्यवस्था कर दी. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पूर्व ही नीता ने बच्चे को जन्म दिया. दूसरे बच्चे को भी वह जन्म देने की तैयारी में थी. उसी अवस्था में उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने एक नवजात को मृत घोषित किया. दूसरे की हालत अच्छी बताई जाती है.