अमरावती

अकोट से लौट रही महिला की खेत में ही प्रसूति

देडतलाई-खंडवा रोड पर दो प्रसूति

  • पीडित मंदबुध्दि

धारणी / प्रतिनिधि दि.1 – धारणी तहसील की बॉर्डर पर रहने वाली देडतलाई गांव के धारणी-खंडवा त्रीमार्ग पर एक बलात्कार पीडित मंदबुध्दि रहने वाली महिला की प्रसूति होकर उसने एक शिशु को जन्म दिया है तथा अकोट शहर में रोजगार के लिए गई हुई एक महिला को प्रसूति पीडा होने से उसकी प्रसूति सडक के किनारे एक खेत में सफलतापूर्वक की गई.
26 फरवरी को देडतलाई के खंडवा रोड पर विक्षिप्त व बलात्कार से पीडित रहने वाली महिला ने एक शिश् को जन्म दिया. उसे बेटा हुआ. इस महिला की तीसरी बार प्रसूति हुई है. पहले बलात्कार के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया था. जो शिशु एक परिवार ने गोद लिया था. अब जन्मे शिशु को आशा कार्यकर्ता नम्रताबाई ने परेठा गांव के उपकेंद्र में भर्ती किया. गुडी गांव की महिला अकोट से धारणी मार्ग घर की ओर लौटते समय उसे प्रसूति वेदना हुई. उसके साथ रहने वाले महिलाओं ने आशा वर्कर को बुलाकर समीप के खेत में ही खुले में प्रसूति की गई. पश्चात 108 की मदत से उसे परेठा उपकेंद्र तक ले जाया गया. माता व शिशु दोनों का स्वास्थ्य अच्छा है. मेलघाट की सीमा पर एक ही दिन इस तरह दो प्रसूतियां हुई है.

Back to top button