
* बगैर अनुमति शुरू कर दिया था अनशन
* पुलिस ने शिकायत पर पहले ही ले लिया है एक्शन
अमरावती/ दि. 8-पुलिस आयुक्तालय के सामने आज पूर्वान्ह बिना अनुमति लिए भूख हडताल शुरू करनेवाली महिला को काफी समझाने का प्रयत्न करने के बाद अपराध शाखा की निरीक्षक सीमा दातालकर और अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने जबरन फ्रेजरपुरा थाना ले गई. उसकी समाचार लिखे जाने तक बात पुलिस सुन रही थी. उसी प्रकार महिला की शिकायत पर पहले ही जांच व कार्रवाई हो जाने का दावा भी खाकी ने किया.
* संजय नगर की उषा गोंडाणे
अनशन पर अचानक बैठनेवाली महिला का नाम उषा सुधीर गोंडाणे (46, संजय गांधी नगर) बताया गया. उसके साथ वर्ष 2016 में किसी ने 1 लाख रूपए की धोखाधडी की थी. जिसकी शिकायत संबंधित थाने में करने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूध्द जांच व कार्रवाई की. कोर्ट में भी यह मामला जाने की जानकारी है.
* आरोपी भी निकला रोगग्रस्त
पुलिस ने महिला को बिना इजाजत आयुक्तालय के सामने अनशन न करने देने की बात कहते हुए काफी समझाने का प्रयत्न किया. वह अडी रही. उसने आरोपी को अभी इसी समय यहां लाने की जिद की. वहां से विशेष गाडी आरोपी को लाने भेजी गई. वहां पता चला कि आरोपी स्वयं किडनी की बीमारी से ग्रस्त है. उसका ऑपरेशन भी हुआ है. ऐसे में उसे पुलिस इस समय उठाकर नहीं ला सकती. शिकायतकर्ता महिला पुलिस की कोई बात सुनने राजी नहीं थी. तब महिला कर्मियों ने उसे उठाकर तथा उसके बैनर पोस्टर हटाकर कार्रवाई की.