* समाजसेवी रश्मी नावंदर की सतर्कता से बची महिला की जान
* पर्स में मिला सुसाईड नोट व आधार कार्ड
अमरावती/दि.8– रिश्ता टूटने से हताश हुए एक 32 वर्षीय महिला ने अंबापेठ परिसर में बुधवार को सरेआम जहर गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया. लेकिन भाग्यवश घटना के समय वहां खडी समाजसेवी रश्मी नावंदर ने तत्काल कोतवाली पुलिस की सहायता से इस महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया. समय पर उपचार मिलने से इस महिला की जान बच गई. पुलिस को महिला के पर्स से सुसाईड नोट व आधार कार्ड मिला है.
जानकारी के मुताबिक जहर गटककर खुदकुशी का प्रयास करनेवाली 32 वर्षीय महिला लोणी टाकली थाना क्षेत्र में रहती है. इस महिला के अनेक वर्षो से एक युवक के साथ प्रेमसंबंध थे. युवक ने इस महिला से शादी करने का वादा किया था. इस कारण महिला उसके इंतजार में अविवाहित थी. कुछ दिन पूर्व संबंधित युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने पर महिला काफी निराश हो गई थी. दोनों के बीच इन प्रेमसंबंधो की जानकारी महिला के परिजनो को भी थी. लेकिन प्रेमी द्वारा अचानक शादी करने से इंकार करने के बाद पीडिता काफी निराश हो गई थी. उसे यह चिंता थी कि, अब परिवार के सदस्य व रिश्तेदार क्या कहेंगे. इसी निराशा में बुधवार को यह 32 वर्षीय महिला लोणी से अमरावती पहुंची और पैदल चलते हुए वह अंबापेठ परिसर में समाजसेविका रश्मी नावंदर के दुकान के सामने पहुंची. इस महिला ने सडक पर बैठकर पर्स में से एक बोतल निकाली और वहीं जहर गटक लिया. यह नजारा रश्मी नावंदर सहित अन्य लोगों ने देखा. वे तत्काल महिला की तरफ दौड पडे. रश्मी नावंदर ने महिला के हाथ में जहर की बोतल देखने के बाद तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित कर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया. समय पर उपचार मिलने से इस महिला की जान बच गई. पुलिस को महिला के पास के पर्स में सुसाईड नोट मिला है और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई है. थानेदार मनोहर कोटनाके को महिला ने आपबिती सुनाई तब यह घटनाक्रम सामने आया. महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.