अमरावतीमहाराष्ट्र

घर देरी से पहुंचने पर महिला पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला

परतवाडा शहर के पेंशनपुरा की घटना, मामला दर्ज

अमरावती/दि.16– घर पर देरी से आने के कारण पर से एक युवक ने विवाद कर महिला पर कुल्हाडी से हमला कर दिया. गंभीर रुप से घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आकाश उर्फ बाबू सीताराम डाईफोडे (28) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना परतवाडा के पेंशनपुरा में मंगलवार 15 अप्रैल की शाम 6.40 बजे घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक पेंशनपुरा में रहने वाली 25 वर्षीय महिला अमरावती गई थी. घर पहुंचने पर आरोपी आकाश डोईफोडे ने उसके साथ विवाद किया. पिता का श्राद्धा रहने के बावजूद घर देरी से पहुंचने के कारण पर से संतप्त होकर कुल्हाडी से हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

Back to top button