करनी करने के संदेह पर महिला को लाठी से पीटा
मध्यस्थी करने गई बेटी को दी जान से मारने की धमकी

* वलगांव थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि.31- बेटों पर करनी करने के संदेह पर एक व्यक्ति ने पडोस में रहने वाली महिला के घर में घुसकर लाठी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. बेटी अपनी मां को बचाने के लिए दौडी, तब संबंधित व्यक्ति ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह घटना वलगांव थाना क्षेत्र में घटित हुई. आरोपी का नाम किशोर मारोतराव चौके (50) है.
जानकारी के मुताबिक वलगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोर चौके ने पडोस में रहने वाली एक महिला पर करनी करने का संदेह व्यक्त करते हुए उससे विवाद किया और घर में घुसकर उसे लाठी से पीटकर घायल कर दिया. मां को लाठी से पिटते देख उसकी बेटी बिचबचाव करने गई, तब किशोर ने उसके साथ गालीगलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी. यह घटना रविवार 30 मार्च को अपरान्त 4.30 बजे के दौरान घटित हुई. शिकायत के आधार पर वलगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.