अमरावतीमहाराष्ट्र

जलका फाटा में महिला को सांप ने काटा

खेत में कपास बीनने गई थी

धामणगांव रेलवे/दि. 31 – कृषि कार्य हेतु खेत में गई 40 वर्षीय महिला को सांप ने डस लिया है, जिसका यहां के ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा है. एक सप्ताह में तहसील में सांप काटने की यह तीसरी घटना है.
जानकारी के मुताबिक अनिता नरेन्द्र कुंभारे (40, धनोरा, तहसील मोर्शी) कृषि कार्य के लिए जलका फाटा में काम कर रही थी. कपास चुनते समय उसके पैर में सांप ने काट लिया. उसे तुरंत स्थानीय ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. इस बीच गुरुवार 26 दिसंबर को तहसील के दभाडा निवासी प्रणव ठाकरे नामक युवक को खेत से लौटते समय सांप ने डस लिया था. वहीं शहर के तुलाजय नगर निवासी केशव नागपुरे (15) को खेलते समय सांप ने डस लिया था. दोनों को पहले स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए यवतमाल के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

Back to top button