अमरावतीमहाराष्ट्र

युवती से सवा लाख की ठगी

ऑनलाइन टास्क पूरा करना पडा महंगा

वरूड/दि.27-अमरावती जिले के वरूड तहसील की एक युवती से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ऑनलाइन काम करवाकर 6 लाख 39 हजार 141 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई. यह घटना वरूड पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. संबंधित युवती सरकारी नौकरी में है. इंस्टाग्राम पर रिल देखते समय उसे पार्टटाइम लॉब के नाम से एक विज्ञापन दिखा. युवती ने उस पर क्लिक कर दिया. तभी उसके के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. क्या आप इसमें पार्ट टाइम जॉब करने में रुचि रखते हैं? संबंधित महिला से बातचीत करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बेला बताया. इसके बाद अनुकूलता दर्शाने से उस युवती के वॉटस ऐप पर लिंक भेजी गई. फिर एक ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी. उसने लिंक खोलकर टास्क पूरा किया. इसके बाद संदिग्ध ने पीडित के खाते में 298 रुपये जमा कर दिए. संदिग्ध ने महिला उस युवती का विश्वास हासिल करके उसे निवेश करने के लिए मजबूर किया और उसे कुछ और काम पूरे करने के लिए कहा. युवती ने बताए अनुसार चरणों में 6 लाख 30 हजार रुपए की रकम अदा कर दी. लेकिन उसके बाद युवती को कोई फायदा नहीं हुआ. युवती ने वरुड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि संदिग्ध बेला ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर उनसे सवा लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी की है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी समेत आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button