अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘वर्क फॉर्म होम’ के नाम पर युवती से 44 हजार रुपए की ठगी

गाडगेनगर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावतीदि. 31- गाडगेनगर थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 20 वर्षीय युवती को वर्क पार्म होम का काम देने के नाम पर 44 हजार रुपए से ठग लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर में रहनेवाली एक 20 वर्षीय युवती का टेलीग्राम नामक सोशल मीडिया पर ऍप है. इस युवती को वर्क फॉर्म होम करने में रुची है क्या, ऐसा मैसेज मोबाईल पर किसी नेहा बोदू नामक व्यक्ति ने उसके टेलीग्राम आईडी से किया. पश्चात नेहा बोदू ने उसके टेलीग्राम से टॉक्स दिया पूर्ण करने कहा. इसके मुताबिक शिकायतकर्ता युवती ने उसे पूर्ण किया. अकाऊंट नंबर डिटेल्स मांगने पर युवती ने सारी जानकारी भेजी. नेहा बोदू ने उसके टेलीग्राम आईडी से 200 रुपए भेजे और स्क्रीन शॉर्ट भी भेजा. पश्चात शिकायतकर्ता युवती को ट्रेडिंग अकाऊंट शुरू करने लगाया. वह शुरू करते ही युवती को उसमें पैसे डालने कहा. पहले एक हजार रुपए और बाद में 3 हजार रुपए, फिर 10 हजार 500 रुपए के बाद 31 हजार 200 रुपए इस तरह 44 हजार रुपए युवती ने ट्रेडिंग अकाऊंट में डाले, उसके बाद युवती को शेयर लेने लगाए. यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही शिकायतकर्ता युवती को आरोपी ने ब्लॉक कर दिया. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही युवती ने गाडगेनगर थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने धारा 318 (4) बीएनएस व आीटी एक्ट की धारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button