अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शेअर मार्केट में निवेश के नाम पर महिला के साथ 19 लाख की ठगी

परतवाडा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि. 11 – परतवाडा के कांडली परिसर की रहनेवाली एक 29 वर्षीय महिला के साथ शेअर मार्केट में निवेश कर अच्छा पैसा कमाने का प्रलोभन देकर 19 लाख 27 हजार रुपए से ठग लिया गया. ठगे जाने की बात ध्यान में आते ही शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा के कांडली परिसर के दत्त नगर में रहनेवाली एक 29 वर्षीय महिला इंस्टाग्राम देख रही थी तब शेअर मार्केट इन्वेस्टमेंट बाबत विज्ञापन देखकर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर वॉटस्ऍप ग्रुप उसे ज्वॉइंट किया गया. इस ग्रुप के एडमिन ने अलग-अलग अकाऊंट नंबर देकर क्रमश: 20 हजार, 84 हजार, 4 लाख, 2.70 लाख, 50 हजार के बाद 8.93 लाख और फिर 10 हजार ऐसे कुल 17 लाख 27 हजार 500 रुपए एआरके ट्रेडिंग कंपनी को भेजे. तथा आरोपी क्रमांक 2 एक्युआर कंपनी को डेढ लाख रुपए तथा एंजल प्रो. कंपनी को 50 हजार रुपए ऐसे कुल 19 लाख 27 हजार रुपए डिपॉजिट किए. इसमें से 1 लाख 46 हजार 300 रुपए संबंधित महिला द्वारा विड्रॉल करने के बाद तीनों कंपनियों के इन्वेस्टमेंट के नाम पर खुद के आर्थिक लाभ के लिए शिकायतकर्ता महिला से जालसाजी कर शेअर मार्केट से मुनाफा दिलाने के नाम पर धोखाधडी की. शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने तीनों कंपनी के खिलाफ धारा 420, 406, 34 व आयटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button