अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला के साथ 1.53 करोड रुपए की जालसाजी

क्रिप्टो करंसी में निवेश का प्रलोभन

अमरावती/दि.28– शेअर मार्केट में पैसे निवेश करनेबाबत महिला को जानकारी देकर उसे क्रिप्टो करंसी में पैसे निवेश करने का प्रलोभन देकर 1 करोड 53 लाख 77 हजार रुपए की जालसाजी करने की घटना शहर में उजागर हुई है.
संबंधित महिला शेअर मार्केट में पैसे निवेश करती थी. उसके वॉटस्ऍप पर एक व्यक्ति ने विवाका ग्लोबल वॉलचिन लिमीटेड नामक फर्जी कंपनी के कागजपत्र भेजे और संबंधित कंपनी अच्छी रहने की बात बताई. पश्चात महिला को क्रिप्टो करंसी में पैसे निवेश करने का प्रलोभन देकर विभिन्न खातो में पैसे डालने कहा. वह पैसे विड्रॉल न होने से जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही महिला ने गुरुवार को साईबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ऐसी एक घटना वडाली के गजेंद्र गौतम दाभाडे (38) के साथ हुई. उसके साथ भी क्रिप्टो करंसी में पैसे निवेश करने का प्रलोभन देकर 5 लाख 76 हजार रुपए की जालसाजी हुई. इस घटना में भी साईबर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button