मुनाफे का प्रलोभन देकर महिला को 18.80 लाख रुपए से ठगा

कार के फर्जी दस्तावेज दिखाकर किया समय पसार

* पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
* चांदूर रेल्वे तहसील के कलमगांव की घटना
चांदूर रेल्वे /दि.24– सेकेंड हैंड कार खरीदने-बेचने से होने वाले मुनाफे का लालच देकर एक जालसाज ने एक महिला से 18 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए. दिलचस्प बात यह है कि, महिला का विश्वास हासिल करने के लिए आरोपी ने उसे वॉट्सएप पर 8 अलग-अलग कारों के फर्जी दस्तावेजों की तस्वीरें भेजीं. यह घटना चांदूर रेलवे तहसील के कलमगांव में में हुई और पुलिस ने इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम ऋषभ सुकाले (40, कलमगांव) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता 35 वर्षीय महिला और आरोपी ऋषभ के बीच अच्छे घरेलू संबंध हैं और दोनों परिवार के सदस्यों का एक-दूसरे पर अच्छा भरोसा है. चूंकि महिला के खाते में लाखों रुपए थे, इसलिए पिछले साल ऋषभ ने उसे सेकेंड हैंड कार खरीदने बेचने के धंधे में कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया. 25 मई 2024 को ऋषभ ने महिला से 18 लाख 80 हजार रुपये यह कहकर ले लिए कि अगर वह कार खरीदने के लिए निवेश करेगी, तो उसे उस लेन-देन में आधा लाभ मिलेगा. दिलचस्प बात यह है कि महिला का विश्वास हासिल करने के लिए ऋषभ ने उसे वॉट्सएप पर 8 अलग-अलग कारों के फर्जी दस्तावेजों की तस्वीरें भेजीं. परंतु अनेक महीने बीत जाने के बावजूद ऋषभ ने निवेश किए गए 18.80 लाख के रुपए से कार बेच कर मिले लाभ से महिला को हिस्सा नहीं दिया. इसके चलते जब महिला ने पैसों का तगादा किया तो ऋषभ ने अनेक कारण बताते हुए समय पसार करना शुरू कर दिया. इस कारण महिला ने जांच की, तो उसे पता चला कि ऋषभ ने कोई कार नहीं खरीदी. इसके बाद महिला ने ऋषभ के खिलाफ चांदूर रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ऋषभ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button