अमरावती/दि.16-आनलाइन ठग ने एक महिला को नटराज पेन्सिल पैकिंग वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर 2 लाख 87 हजार रूपए का चूना लगाया. इस ठग ने लकी ड्रॉ में मोबाइल क्रमांक के आधार पर चयन होने की बात महिला से कही थी. साइबर पुलिस ने अपराध दर्ज कर ऑनलाइन प्रकरण की जांच आरंभ की है. तकनीकी रूप से आरोपी का पता लगाया जा रहा है.
शिकायतकर्ता 29 वर्षीय विवाहित महिला राजापेठ पुलिस थाना परिसर में रहती है. उसके पति निजी क्षेत्र में काम करते हैं और महिला भी वर्क फ्रॉम होम जैसा कुछ काम ढूंढ रह थी, इसी दौरान 5 मई 2024 को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से महिला के वॉट्सएप पर नटराज पेंसिल कंपनी का वर्क फ्रॉम होम के आफर का मैसेज आया. घर बैठे काम का अवसर दिखते ही महिला ने मैसेज के अंदर दिए गये लिंक को ओपन किया. अज्ञात क्रमांक से एक युवक का फोन आया. स्वयं के नामांकित नटराज पेन्सिल कंपनी से होने की पहचान देते हुए युवक ने घर बैेठे पेन्सिल पैकिंग काम के लिए लकी ड्रॉ में महिला के मोबाइल क्रमांक का चयन होने की बात महिला से कही. महिला द्बारा काम करते ही हामी भरते ही आनलाइन ठग ने फोन पर महिला के पास से रजिस्ट्रेशन व डिपॉजिट के नाम पर चरणबध्द तरीके से 2 लाख , 87 हजार 819 रूपए ले लिए. जब आरोपी ने और रकम मांगी तो महिला ने और पैसे नहीं होने की बात कही. इसके बाद से ठग आफ लाइन हो गया . महिला को खुद के साथ धोखा होने का पता चलते ही उसने इस संंबंध में साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी.