रहाटगांव में बेसुध व अर्धनग्न पडी मिली महिला

पूरे परिसर में जबरदस्त हडकंप, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

* महिला को इलाज हेतु इर्विन अस्पताल में कराया गया भर्ती
* होश में आने पर महिला ने किसी के भी खिलाफ शिकायत देने से किया इंकार
* महिला के परिजनों ने भी पुलिस में दर्ज नहीं कराई किसी के खिलाफ शिकायत
* पुलिस फंसी हैरत व असमंजस में, अपने स्तर पर जांच की शुरु
अमरावती/दि.12 – स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहाटगांव परिसर में आज सुबह 6 बजे के आसपास उस समय हडकंप मच गया जब 35 से 40 वर्ष की आयु वाली एक महिला लगभग अर्धनग्न और बेसुध अवस्था में पडी दिखाई दी. जिसे देखते ही परिसरवासियों द्वारा प्राथमिक अनुमान लगाया गया कि, संभवत: उक्त महिला रात के वक्त दुष्कर्म अथवा सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना का शिकार हुई है. जिसके चलते परिसरवासियों ने डायल 112 हेल्पलाइन क्रमांक के जरिए इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को अपने कब्जे में लेते हुए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हैरानी वाली बात यह रही कि, होश में आने के बाद उक्त महिला ने किसी के भी खिलाफ शिकायत देने से मना कर दिया. साथ ही साथ जब उक्त महिला से उसके नाम व परिवार के बारे में पूछताछ करते हुए उसके परिजनों से संपर्क किया गया, तो उक्त महिला के परिवार ने भी पुलिस में शिकायत देने से इंकार कर दिया. ऐसे में पुलिस के सामने बेहद अजिबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. जिसके चलते पुलिस ने इस घटना की जानकारी को केवल अपनी स्टेशन डायरी में दर्ज किया है और समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही थी कि, आखिर माजरा क्या है.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजे के आसपास रहाटगांव परिसर स्थित सरकारी आईटीआई कॉलेज की ओर जानेवाली सडक के किनारे 35 से 40 वर्ष आयु वाली एक महिला बेसुध अवस्था में पडी हुई थी. जिसके कपडे बुरी तरह से अस्तव्यस्त थे. इस महिला की ओर ध्यान जाते ही परिसरवासियों ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया और महिला के साथ रात के समय कोई अनिष्ठ घटना घटित होने की आशंका जाहीर की. जिसके बाद नांदगांव पेठ पुलिस थाने से महिला एवं पुलिस कर्मियों का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा और महिला पुलिस कर्मियों ने उक्त महिला के कपडों को ठीकठाक करते हुए उसे इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर कुछ देर पश्चात उक्त महिला होश में आई. जिसके बाद उक्त महिला से उसके नाम व पते के बारे में पूछताछ करने के साथ ही यह जानने का भी प्रयास किया गया कि, आखिर वह रहाटगांव परिसर में इस तरह से जमीन पर क्यों पडी हुई थी और उसके साथ क्या कुछ घटित हुआ, तो उक्त महिला ने केवल अपना नाम व पता ही बताया तथा इसके आगे कुछ भी बताने से इंकार करते हुए यह भी कहा कि, उसे किसी के भी खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करानी है. यह सुनकर पुलिस भौंचक रह गई. पश्चात पुलिस ने उक्त महिला के परिजनों से संपर्क किया, तो पता चला कि, उक्त महिला नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने पिता व दो बच्चों के साथ रहती है. हैरतवाली बात यह भी रही कि, उक्त महिला के पिता ने भी किसी के भी खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से मना करते हुए कहा कि, उक्त महिला आए दिन कभी भी इसी तरह से अपना घर छोडकर चली जाती है और फिर एक-दो दिन बाद वापिस भी लौट आती है. अत: उन्हें किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं देनी है. यह जवाब सुनकर भी पुलिस हैरत व असमंजस में पड गई. जिसके बाद पुलिस ने नागरिकों की ओर से आई फोन कॉल और उक्त महिला को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मामले की जानकारी अपनी स्टेशन डायरी में दर्ज कर लिया. साथ ही इस मामले की अपने स्तर पर जांच-पडताल करनी शुरु की.
* घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फूटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक अब पुलिस द्वारा रहाटगांव परिसर में आईटीआई कॉलेज की ओर जानेवाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगालने का निर्णय लिया गया है. ताकि इस मामले की असलियत का पता लगाया जा सके. पुलिस को परिसरवासियों की ओर से यह जानकारी भी मिली है कि, आज सुबह उक्त महिला के साथ एक युवक भी दिखाई दिया था. जिसकी अब पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
* आज सुबह डायल 112 पर किसी व्यक्ति ने फोन करते हुए सूचना दी थी कि, रहाटगांव में आईटीआई रोड पर सडक किनारे एक महिला अर्धनग्न अवस्था में बेसुध पडी है. जिसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल से मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और सडक किनारे बेसुध पडी महिला को इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर होश में आने के बाद उक्त महिला ने किसी के भी खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया. साथ ही उसके परिजनों ने भी किसी के भी खिलाफ कोई शिकायत नहीं रहने की बात कही. जिसके चलते नांदगांव पेठ पुलिस ने इस मामले को स्टेशन डायरी में दर्ज करते हुए ‘मैटर क्लोज’ कर दिया है. हालांकि हम अपने स्तर पर अब इस मामले की जांच कर रहे है.
– पीआई महेंद्र अंभोरे
थानेदार, नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन
* मंडल की टीम ने घटनास्थल का किया प्रत्यक्ष मुआयना
– महिला के फोटो व वीडियो भी मंडल की टीम के पास
आज सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही दैनिक अमरावती मंडल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जिस जगह पर उक्त महिला अर्धनग्न अवस्था में बेसुध पडी थी, उस जगह का भी प्रत्यक्ष मुआयना किया. साथ ही दैनिक अमरावती मंडल की टीम ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के जरिए उक्त महिला के बेसुध अवस्था में पडे रहने के फोटो व वीडियो भी हासिल किए. परंतु संबंधित महिला की निजता का सम्मान करते हुए उन फोटोज व वीडियो को प्रकाशित व प्रसारित नहीं किया गया है. साथ ही दैनिक अमरावती मंडल की टीम भी अब इस पूरे मामले की अपने स्तर पर पडताल कर रही है. ताकि पता लगाया जा सके कि, आखिर यह माजरा क्या था.
अमरावती – रहाटगांव स्थित सरकारी आईटीआई की बिल्डींग. इसके पास ही सडक किनारे इस स्थान पर बेसुध पडी मिली थी उक्त महिला.

Back to top button