अमरावती

प्रेम संबंधों से युवती पर अत्याचार

पुलिस ने किया अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – प्रेम संबंधों में एक युवती पर बार-बार अत्याचार करने वाले युवक पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. अभिजीत सहदेव सिडाम (23, गानुवाडी, अमरावती) यह आरोपी का नाम है.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत सिडाम के एक युवती के साथ प्रेम संंबंध थे. इन प्रेम संबंधों से उसने इस युवती को विवाह का प्रलोभन देकर घर पर कोई न रहते समय उसे घर बुलाकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध प्रस्तापित किये तथा शिवणगांव में भी इस युवती को उसके मित्र के रुम पर ले जाकर उसके साथ वह शारीरिक संबंध प्रस्तापित करता था. इसके बाद लडकी ने जब विवाह की बात कही, तब अभिजीत सिडाम ने उसके साथ बातचीत कम की. उसके बाद फिर से जब इस युवती ने भेंट कर विवाह के बारे में पूछा तब उसने युवती से गालीगलौच कर मारपीट की. उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर युवती के साथ बोलना टाल दिया. कुछ दिन पश्चात फिर अभिजीत सिडाम ने इस युवती को फोन कर तेरे साथ शादी नहीं करुंगा, जो करना है कर ले, इस तरह की धमकियां दी. अपने साथ धोकाधडी होने की बात ध्यान में आते ही इस लडकी ने राजापेठ पुलिस थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभिजीत सिडाम के खिलाफ बलात्कार व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच पीएसआई दत्तात्रय मंठाले कर रहे है.

Back to top button