अमरावतीमहाराष्ट्र

बस में चढते समय महिला का डेढ लाख रुपए का मंगलसूत्र उडाया

नांदगांव खंडेश्वर की घटना

नांदगांव खंडेश्वर/दि.25– बस में चढते समय भीड का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने एक महिला के गले से 20 ग्राम का 1 लाख 50 हजार रुपए मूल्य वाला सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया. यह घटना नांदगांव खंडेश्वर बस स्टैंड पर घटित हुई. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सावनेर ग्राम निवासी वर्षा विजय भडके (40) ने इस बाबत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. उसके मुताबिक वह बुधवार की शाम गांव जाने के लिए नांदगांव बस स्टैंड पर पहुंची. तब बोरी से अमरावती की तरफ जाने वाली बस आने पर वह बस में चढने गई, उस समय यात्रियों की काफी भीड थी. भीड में वर्षा भडके के गले से किसी ने 20 ग्राम का मंगलसूत्र चुरा लिया. कुछ समय बाद यह बात ध्यान में आने पर वर्षा भडके ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button