अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चलते ऑटो में महिला की गहनों से भरी पर्स उडाई

सवा 4 लाख रुपए का माल किया पार

* 2 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती /दि.10- स्थानीय गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी चौक से तोटे अस्पताल की ओर ऑटो में सवार होकर जा रही 60 वर्षीय महिला के पास रहने वाली सोने के आभूषण से भरी पर्स को ऑटो में सवार दो अज्ञात महिलाओं ने चूरा लिया. इस पर्स में करीब 4 लाख 29 हजार रुपए मूल्य वाले सोने के आभूषण रखे हुए थे. शिकायत मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक जावरकर लॉन परिसर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला विगत 8 जनवरी को शाम 6 बजे के आसपास अपने पति के साथ घर जाने हेतु पंचवटी चौक से ऑटों में सवार हुई. इसी समय दो अज्ञात महिलाएं भी ऑटो में बैठी, जिन्होंने फिर्यादी महिला को धक्का देते हुए थोडा सरककर बैठने हेतु कहा. इस समय फिर्यादी महिला ने अपने आभूषणों से भरी पर्स को अपनी गोद में रखा था. थोडा आगे शेगांव नाके के पास दो अज्ञात महिलाएं ऑटो से उतरकर चली गई. जिसके बाद फिर्यादी महिला जावरकर लॉन के पास पहुंचकर ऑटो से उतरी, तो उसे आभूषण से भरा पर्स नदारद दिखाई दिया. यह बात ध्यान में आते ही फिर्यादी महिला ने तुरंत ही गाडगे नगर थाने पहुंचकर पूरा मामला बताया और दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button