अमरावती

शिरखेड में युवा किसान ने की आत्महत्या

मोर्शी /दि.6- समीपस्थ शिरखेड गांव में सचिन उत्तमराव टेकोडे नामक 32 वर्षीय युवा किसान ने सूखे अकाल के चलते फसलों की बर्बादी से व्यथित होकर आत्महत्या कर ली. सचिन टेकोडे ने अपने तीन एकड खेत में सोयाबीन की बुआई की थी. विगत कई दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से फसलें सूखने की कगार पर आ गई थी. जिसे देखते हुए सचिन टेकोडे काफी तनाव में था. विगत 2 सितंबर की सुबह साढे 11 बजे सचिन टेकोडे अपने घर में अकेला ही था और उसने जहर गटक लिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. शिरखेड पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button