अमरावतीमहाराष्ट्र
पिंपलोद के युवा किसान ने की खुदकुशी
अडुला बाजार/दि. 31 – स्थानीय अल्पभूधारक युवा किसान ज्ञानेश्वर नेसनेकार ने आर्थिक संकट से घबराकर घर में ही फांसी लगा ली. जिसके कारण ग्राम में शोक व्याप्त है. बताया गया कि, ज्ञानेश्वर पर महाराष्ट्र बैंक का दो लाख रुपए का कर्ज था.
ज्ञानेश्वर के पास चार एकड खेती है. लगातार फसल खराब होने और फसलों को उचित दाम नहीं मिलने से ज्ञानेश्वर निराश हो गया था. उस पर निजी साहूकारी कर्ज भी बढ रहा था. जिससे उसने आत्मघात कर लिया. वह अपने पीछे मां, छोटी बेटी और बहन व जंवाई इस प्रकार परिवार छोड गया है. इस बीच ग्रामीणों ने ज्ञानेश्वर नेसनेकार के परिजनों को तत्काल शासकीय मदद किए जाने की मांग की है.