
अमरावती/ दि. 13 –नागपुरी गेट व नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने झाड के सहारे फांसी लगाकर और एक महिला ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह दोनों घटना 11 अप्रैल के दिन उजागर हुई.
नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा बु. निवासी संदीप रामदास पवार(27) सुबह घर से निकल गया. शिकायतकर्ता उमेश पवार ने उसकी खोज की. गांव के जनार्दन मेश्राम ने बताया कि तेरा भाई पानी की टंकी के पास पेड की टहनी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रहा है. उसके बाद उमेश उसे जिला अस्पताल ले गया. मगर डॉक्टर ने जांच के बाद संदीप पवार को मृत घोषित किया. इसी तरह दूसरी घटना में नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र की महिला ने बेस्ट अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . शिकायतकर्ता शहीद खान करीम खान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. दोनों ही आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की है.