अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मासोद की खदान में घायल पडे मिले युवक-युवती

पुलिस ने निकाला बाहर, इर्विन अस्पताल में कराया भर्ती

अमरावती /दि.5- स्थानीय फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मासोद स्थित खदान में बीती शाम एक युवक व युवती घायल अवस्था में पडे दिखाई दिये. इन दोनों द्वारा की गई चीखपुकार को सुनकर वहां से गुजरने वाले नागरिकों ने इसकी सूचना फ्रेजरपुरा पुलिस को दी. जिसके बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त युवक-युवती को खदान से सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि, यह युवक-युवती उस खदान में कैसे गिर पडे थे.
बता दें कि, मासोद परिसर में कई गिट्टी खदानें है, जिसमें से कई खदाने काफी गहरी है, जिन्हें फिलहाल बंद कर दिया गया है. वहीं कुछ खदानों से गिट्टी, मुरुम व मिट्टी का उत्खनन किया जाता है. ऐसे में यह पूरा परिसर काफी उबड-खाबड है, ऐसी स्थिति में बीती शाम अंधेरा होते समय एक खदान से कुछ लोगों को मदद हेतु गुहार लगाये जाने की आवाज आयी, तो लोगों ने खदान में झांककर देखा, तब वहां पर एक युवक व एक युवती घायल अवस्था में पडे दिखाई दिये. यह देखते ही इसकी सूचना फ्रेजरपुरा पुलिस को दी गई. पश्चात फ्रेजरपुरा पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा तथा उक्त युवक व युवती को खदान से बाहर निकालकर इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. इस समय पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि, घायक युवक का नाम करण विनोद तायडे (19, प्रबुद्ध नगर, वडाली) तथा युवती का नाम भूमिका प्रमोद देउलकर (19, चांदूर बाजार) बताये गये है. जिनके परिजनों को इस बारे में सूचित किया गया, तो पता चला कि, दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार भी है. हालांकि इसके बावजूद अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि, वे दोनों मासोद की खदान की ओर क्यों गये थे तथा खदान के भीतर कैसे गिर पडे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button