अमरावती

रेलवेे बोगी में चढ रहे युवक की जलकर मौत

मालखेड रेलवे स्थानक परिसर की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – रेलवे की बोगी में चढ रहा युवक बिजली तारों के संपर्क में आने पर 80 प्रतिशत जल गया. जिसकी उपचार के दौरान जिला सामान्य अस्पताल में रविवार को मौत हो गई. मृतक का नाम पंकज गजानन झिंगले (30) आष्टी बताया गया. पंकज मालखेड रेलवे स्थानक परिसर में खडा था.
वहां एक बोगी में चढते हुए वह बिजली के तारों के संपर्क में आ गया और घायल हो गया. रेलवे जीआरपी पुलिस द्बारा उसे उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल लाया गया. जिसमें उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. बडनेरा पुलिस स्टेशन में अकास्मिक मौत का मामला दर्ज कर उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया.

Back to top button