अमरावती
कुएं में कुदकर युवक ने की आत्महत्या

अमरावती/ दि.5 – एक 23 वर्षीय युवक ने कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली. महेश गणेश खुपसे यह आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. इस बारे में नांदगांव पेठ पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार रहाटगांव निवासी महेश के घर के सामने स्थित कुएं में देर रात के समय कुछ गिरने की आवाज महेश के परिवार को आयी. सुबह उठकर देखा तो महेश घर में नहीं था और सामने कुएं पर लगा मोटरपंप भी टूटा हुआ था. इस वजह से उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने परिसरवासियों की सहायता से लाश कुएं के बाहर निकालकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की. महेश ने आत्महत्या क्यों कि, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.