अमरावतीमहाराष्ट्र

पुणे से बेलोरा लौटते ही युवक ने लगाई फांसी

बेलोरा/दि.30– चांदुर बाजार तहसील के बेलोरा ग्राम में दिवाली के लिए लौटे 23 वर्षीय युवक ने अपने घर के कोठे में 28 अक्तूबर की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक का नाम सौरभ अशोक मलवार (23) है.
जानकारी के मुताबिक सौरभ मलवार पुणे में निजी नौकरी करता था. उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. वह माता-पिता का इकलौता बेटा था. इस घटना की जानकारी मिलते ही चांदुर बाजार पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. थानेदार सूरज बोंडे ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button