अमरावती

तणाव में युवक की कुएं में कुदकर आत्महत्या

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – पिछले 8-10 दिनों से तणाव में रहने वाले एक 36 वर्षीय युवक ने कुएं में कुदकर आत्महत्या की. यह घटना निंभोरा गांव में प्रकाश में आयी. महेंद्र दिलीपराव नागापुरे (30, जलू, तहसील भातकुली) यह मृतक का नाम है. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार 13 मई से महेंद्र नागापुरे यह घर से किसी को न बताते हुए चला गया था. पश्चात उसकी मां ने लोणी पुलिस में मिसिंग की शिकायत दर्ज की थी. इस बीच निंभोरा गांव के एक खेत शिवार के कुएं में एक व्यक्ति की लाश तैरती हुए बकरियां चराने वालों को दिखाई दी. उसने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. यह जानकारी बडनेरा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर लाश को कुएं से बाहर निकाला. मृतक के शरीर पर कपडे और उसके वर्णन पर से पुलिस ने महेंद्र नागापुरे के चचरे भाई सुधीर नागापुरे को घटनास्थल बुलाया. तब लाश की शिनाख्त हुई. महेंद्र यह पिछले 8 से 10 दिनों से चिंताग्रस्त है. वह हमेशा तनाव में रहता था. इस तनाव से उसने आत्महत्या की होगी, ऐसा उसके चचेरे भाई ने पुलिस को बताया. इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत की नोंद की है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Back to top button