अमरावतीमहाराष्ट्र

पुसला में युवक ने लगाई फांसी

वरूड/दि.5- वरूड तहसील के पुसला ग्राम में रहनेवाले एक 36 वर्षीय युवक ने वर्धा डाईवर्शन परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम सचिन दामोदर खेरडे है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक सचिन खेरडे सुबह के समय कुछ देर में बाहर से आने की बात कहकर घर से निकला. पश्चात कुछ किसानों को वर्धा डाइवर्शन परिसर में कोई व्यक्ति पेड पर फांसी पर लटका दिखाई दिया. निकट जाकर देखने पर वह सचिन खेरडे था. इस घटना से गांव में खलबली मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही वरूड पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचा दिया गया. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

Back to top button