अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सातुर्णा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमरावती/दि. 27– स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सातुर्णा परिसर में किराए से रहनेवाले राजा उर्फ विनोद नारायण डोंगरवार (30) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही आकस्मित मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मृतक के भाई मनोज डोंगरवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विनोद डोंगरवार का विवाह 8 वर्ष पहले हुआ था और उसे दो बेटियां भी है. लेकिन विनोद डोंगरवार को शराब पीने की लत थी. जिसके चलते उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चे को साथ लेकर 5 वर्ष पहले ही अपने मायके चली गई थी और वापिस आने के लिए तैयार ही नहीं थी. ऐसे में विनोद ने और भी अधिक शराब पिनी शुरु कर दी और वह कोई कामधंधा भी नहीं करता था बल्कि अपनी मां और भाई के साथ अक्सर ही झगडा किया करता था. कल 26 जनवरी को सुबह 10 बजे विनोद ने खुदने अपने कमरे में बंद कर लिया और बाहर से आवाज देने पर भी कोई प्रतिसाद नहीं दिया. इस समय आसपडोस के लोगों की सहायता से दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश करने पर विनोद फांसी के फंदे पर लटका नजर आया. जिसकी जानकारी तुरंत ही राजापेठ पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने के पहले ही विनोद की मौत हो चुकी थी. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button