अमरावतीमहाराष्ट्र

रेलवे से कटकर युवक ने की आत्महत्या

मूर्तिजापुर की घटना

मूर्तिजापुर/दि. 27– स्थानीय आठवडी बाजार परिसर स्थित रेलवे पुल के नीचे 34 वर्षीय व्यक्ति ने रेलगाडी से कटकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त संदीप नारायण इंगले (34, मालीपुरा, कारंजा) के तौर पर हुई है. घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड के जरिए मृतक युवक की शिनाख्त की गई. यह घटना सोमवार 26 अगस्त को तडके 4 बजे के आसपास घटित होने का अनुमान है.
जानकारी के मुताबिक आठवडी बाजार स्थित उडानपुल के नीचे रेलवे पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही आपातकालिन पथक मौके पहुंचा था. पश्चात घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड के जरिए मृतक की शिनाख्त की गई और उसके रिश्तेदारों को सूचित किया गया. संदीप इंगले नामक इस युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह फिलहाल ज्ञात नहीं हो पाई है.

Back to top button