अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बोर नदी बांध में कूदकर युवक ने दी जान

आत्महत्या की वजह अज्ञात

* नांदगांव पेठ में सनसनी
अमरावती/दि.19 – समिपस्थ नांदगांव पेठ के वालकी मार्ग के पास स्थित बोर नदी के बांध में छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त नांदगांव पेठ के गजानन नगर में रहनेवाले 23 वर्षीय यश कुमोद पाण्डेय के तौर पर हुई है. सार्वजनिक नवदुर्गा संस्थान के पुजारी कुमोद पाण्डेय का बेटा यश पाण्डेय मंगलवार की रात 9 बजे के आसपास अपने घर से भोजन करने के उपरांत बाहर निकला था और फिर वापिस ही नहीं लौटा. ऐसे में यश के परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की. पश्चात आज सुबह यश का दुपहिया वाहन बांध परिसर में दिखाई दिया. इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया तो बोर बांध के पानी से यश पाण्डेय का शव बरामद हुआ. जिसे पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु जिला सामान्य अस्पताल भिजवाया गया. यश के पास से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने कुछ दोस्तों से पैसे उधार लेने की बात कही है और परिवार से निवेदन किया है कि, संबंधितों के पैसे वापिस लौटाए गए. इसके अलावा यश ने अपनी आत्महत्या को लेकर किसी वजह का उल्लेख नहीं किया है. जिसके चलते यश द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की वजह अभी अज्ञात है. आज दोपहर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद यश का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. इसके बाद नांदगांव पेठ के मोक्षधाम में यश के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button